

दुनिया में अजीबो-गरीब लोगों की भरमार है, जो बिना सोचे समझे कुछ भी कर देते हैं। एक ऐसी ही घटना सामने आई है जिसमें एक 30 साल की लड़की ने 70 साल के बुड्ढे से शादी कर ली है। इस शादी की क्या वजह हो सकती है यह किसी को भी नहीं पता।इस लड़की का नाम नोंग नैट है, जो कि एक गंदी फिल्मों की एक्ट्रेस है। मजबूर लोग इन फिल्मो में रुपए कमाने के लिए चले तो आते हैं लेकिन उनकी जिंदगी उतनी ही मुश्किल हो जाती है। नोंग नैट उन फिल्मों में बहुत नाम कमाया परंतु एक 80 साल के बूढ़े ने नोंग नैट की पूरी ज़िंदगी बदल दी।नोंग नैट ने अब यह काम छोड़ दिया है और बौद्ध धर्म अपना चुके हैं। नोंग नैट थाईलैंड की रहने वाली हैं। फिलहाल नोंग नैट अपने पति के सतगहंसी खुशी अपनी जिंदगी बिता रही हैं।
Discover more from InstiWitty Media Studios
Subscribe to get the latest posts sent to your email.