काहिरा। मिस्त्र के अलेक्जेंडिय़ा में शुक्रवार को एक भीषण ट्रेन हादसे में 44 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में करीब 180 लोग घायल हो गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि मिस्त्र की राजधानी काहिरा से अजेक्जेंड्रिया जा रही ट्रेन ने पोर्ट सईद की तरह से आ रही ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि खुर्शीद इलाके में दोनों ट्रेनों की टक्कर हुई है।परिवहन मंत्रालय ने बताया कि कहिरा से अलेग्जांद्रिया जा रही ट्रेन उस ट्रेन के पीछे टकरा गई जो पोर्ट सैद से अलेग्जांद्रिया जा रही थी। हालांकि घटना के समय ट्रेन खुर्शीद स्टेशन पर खड़ी थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान के हवाले से बताया गया है कि दुर्घटना में कम से कम 41 लोग मारे गए और करीब 180 घायल हो गए है। स्वास्थ्य मंत्री के सलाहकार शरीफ वादी ने बताया कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है।स्वास्थ्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि घटनास्थल पर 75 ऐंबुलेंसों को भेजा गया है। कुछ लोग अभी भी ट्रेन के अंदर फंसे हुए हैं जिन्हें ट्रेन के डिब्बे से निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है। राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सीसी ने तत्काल दुर्घटना के जांच के आदेश दिए हैं।आपको बता दें कि 2013 में एक ट्रेन के एक मिनीबस और अन्य वाहनों से टकराने के हादसे में एक दर्जन लोग मारे गए थे। मिस्र में सबसे जानलेवा रेल हादसा 2002 में हुआ था जब राजधानी काहिरा के पास एक ट्रेन में आग लग गई थी। इस हादसे में 370 लोग मारे गए थे।


Discover more from InstiWitty Media Studios

Subscribe to get the latest posts sent to your email.