ऐश्वर्या राय बच्चन और प्रीति ज़िंटा काफी अच्छी दोस्त हैं। दोनों अदाकारायें हमेशा एक दूसरे के बारे में कुछ न कुछ अच्छी चीज़ें शेयर करती ही रहती हैं। जो कि इन दोनों की दोस्ती का एक उदाहरण देता है। जब से ऐश ने अपने जूनियर बच्चन से शादी की है, तब से तो इन दोनों की दोस्ती और भी ज्यादा गहरी हो गई है। इसकी वजह है कि प्रीति ज़िंटा अपने जूनियर बच्चन की भी काफी अच्छी दोस्त हैं। वैसे आपको यहां यह बता दें कि प्रीति और ऐश की दोस्ती कोई नई नहीं है, यह सालों पुरानी दोस्ती है। कई साल पहले जब यह दोनों इंडस्ट्री में अपने-अपने चरम पर थी तब यह दोनों एक साथ पार्टी भी किया करती थीं। हमारे पास इन दोनों की एक ऐसी ही तस्वीर आयी है। जिसे देख आप समझ जायेंगे कि इन दोनों के बीच किस प्रकार का रिश्ता रहा है?।
जब से हमने इस तस्वीर को देखा है, तब से हम बस इसे देखते ही रह गए हैं। जहां प्रीति ज़िंटा अपने शॉर्ट बालों में हमेशा की तरह क्यूट लग रही हैं तो वहीं अपनी ऐश्वर्या राय बच्चन के चेहरे से हमेशा की तरह नूर टपक रहा है। लेकिन इस तस्वीर को देखकर हमारे दिमाग में एक सवाल आ रहा है कि आखिर यह दोनों अदाकारायें इस पार्टी के दौरान कर क्या रही हैं ? तो आपको बता दें कि इसका खुलासा खुद प्रीति ज़िंटा ने किया है। जिसको आप नीचे देख सकते हैं।
तो दोस्तों पता चला न कि यह तस्वीर इन अदाकाराओं के एक वर्ल्ड टूर की है। जब यह लोग एक नाइट आउट के लिए गईं थीं। इन्हें देखकर लगता है कि यह लोग उस समय काफी क्लोज़ फ्रेंड्स रही होंगी।
5. During his talk, Elon criticized "cancel culture," suggesting the left is trying to "stop…
Opposingly, user Individual_Simple494 argued that the woman shouldn't let politics interfere with her relationships. "Being…
"my daughter lost her phone privileges bc I told her if she keeps being smart…
Saving them all to my Pinterest board. View Entire Post ›
L O L. View Entire Post ›
"The next morning, shit you not, one of those CSI-looking-ass trucks is in our front…