हॉलीवुड का सबसे मशहूर कपल ‘ब्रैंजलिना’ फिर से चर्चा में है. कुछ दिन पहले जहां एंजेलिना जॉली और ब्रेड पिट के तलाक की खबरों ने उनके प्रशंसकों का दिल तोड़ दिया था, वहीं अब खबर है कि दोनों तलाक के फैसले पर फिर से सोच-विचार कर रहे हैं.शादी से पहले दोनों ने एक साथ काफी समय बिताया था. लेकिन कुछ साल बाद ही दोनों के बीच मतभेद पैदा हो गए. ऐसी खबरें आई थीं कि ने ब्रेड पिट से कुछ मनमुटाव के चलते तलाक की अर्जी दी है.हालांकि ताजा रिपोर्ट्स की मानें, तो ये सेलिब्रेटी कपल अपने रिश्ते को एक और मौका देना चाहता है. दोनों ने तलाक के फैसले को कुछ समय के लिए रोकने और इस पर फिर से सोचने का फैसला किया है. इसमें एक बड़ी वजह है . चर्चा तो यहां तक है कि अपने बच्चों और इस रिश्ते के लिए ब्रेड पिट खुद में बदलाव लाने की तैयारी भी कर रहे हैं.बेशक इस मामले में दोनों की तरफ से कोई औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन इतना तय है कि को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है.खैर, उनके प्रशंसक तो कभी चाहेंगे भी नहीं कि ‘ब्रैंजलिना’ के बीच दरार आए.