जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में घुसपैठ कर रहे पांच आतंकियों को सेना ने ढेर कर दिया है। उन सभी आतंकियों के पास से सेना के जवानों ने हथियार बरामद किया है। इससे पहले सेना और आतंकियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई, जिसमें आखिरकार पांचों आतंकी मार गिराए गए। सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि पांच आतंकी सरहद पार से हिन्दुस्तान में घुसने की फिराक में हैं। इसके बाद सेना ने नाकेबंदी कर उन्हें ढेर कर दिया।

दो दिन पहले भी जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। एनकाउंटर में तीन आतंकी मारे गए थे। मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित थे। हालांकि, मुठभेड़ में एक जवान घायल भी हुआ था। सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि सोपोर के अमरगढ़ गांव में आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। आतंकवादियों में से दो की पहचान स्थानीय निवासियों के रूप में हुई थी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त अभियान में मारे गए तीसरे आतंकवादी की पहचान अभी नहीं हो पाई है।


Discover more from InstiWitty Media Studios

Subscribe to get the latest posts sent to your email.